'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए।
तनाव तब बढ़ गया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल था। यह हमला कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया।
तरनतारन के डिप्टी कमिश्नर ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले 72 घंटों तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे।
भारत ने पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे, की हत्या के दो सप्ताह बाद बुधवार सुबह 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सीमा पार सैन्य हमले किए।