Advertisement
02 January 2022

हरियाणा: कोविड के चलते 3 से 12 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और लायब्रेरी

देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रोन के खतरे के बीच कई राज्य सरकारों ने अपने राज्य में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। इस बीच हरियाणा सरकार ने भी सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है।

हरियाणा सरकार ने महामारी की रोकथाम के मद्देनजर सिनेमा हॉल, थियेटर, स्कूल, कॉलेज, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क और जिम को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही दफ्तरों में 50 प्रतिशत हाजिरी के साथ काम होगा। इसके अलावा मॉल और बाजार शाम पांच बजे ही बंद कर दिए जाएंगे। ये पाबंदियां 12 जनवरी तक लागू रहेंगी।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने नई पाबंदियां लगाई हैं। जिलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां ज्यादा संक्रमण है उनको ए कैटेगरी में रखा है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला है। यहां बाजार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे।

Advertisement

गृह मंत्री ने आगे बताया कि स्कूल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर, क्रेच, आंगनबाड़ियों को प्रदेश में बंद किया गया है। बिना वैक्सीन के लोगों को दफ्तर, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल जहां भी लोग इकट्ठा होते हैं वहां पर जाने की इजाजत बंद कर दी गई है। अगर संक्रमण बढ़ेगा तो सख्तियां बढ़ाई जाएंगी।

बता दें कि हरियाणा में बीते दिन 552 नए मरीज मिले हैं, जो जून के बाद एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में 298 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं इसके बाद फरीदाबाद में 107 संक्रमित पाए गए हैं। राज्य में अभी कोरोना के 23 एक्टिव मरीज हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हरियाणा में कोरोना, हरियाणा में कोरोना पाबंदियां, स्कूल बंद, ओमिक्रोन वेरिएंट, Corona in Haryana, Corona restrictions in Haryana, School closed, Omicron variants
OUTLOOK 02 January, 2022
Advertisement