Advertisement
26 June 2020

दिल्ली के सभी स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद, सिसोदिया ने लिया फैसला

File Photo

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ रही है। हालात को देखते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को सिसोदिया ने ये बाते कही है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय की बैठक के बाद यह घोषणा की है। बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि फिर से स्कूलों को कैसे खोला जाए।

मार्च से सभी शैक्षणिक संस्थान हैं बंद

दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में इससे पहले राजधानी के स्कूलों को 30 जून तक बंद करने का निर्णय लिया गया था। इस बार नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 11 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी लेकिन कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया। मार्च से ही देश भर के सभी शैक्षणिक संस्थान कोरोना की वजह से बंद है।

Advertisement

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Schools In Delhi, Remain Closed Till July 31, Covid Cases Rise
OUTLOOK 26 June, 2020
Advertisement