Advertisement
27 October 2021

दिल्ली में 1 नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल, छठ पूजा की भी अनुमति

ट्विटर

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होने के बाद सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्लास के सभी स्कूल 1 नवंबर से खोल दिए जाएंगे।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।

- सभी स्कूल प्राइवेट व सरकारी खोले जाएंगे।

Advertisement

- 1 नवंबर से सभी स्कूल खोलने की इजाजत।

- अभिभावक को बाध्य नहीं किया जाएगा।

- 50 फीसदी से ज्यादा क्षमता से छात्रों को ना बुलाया जाए।

- स्कूल के स्टाफ को सौ फीसदी टीका लगा हो, नहीं लगा हो तो तुरंत लगवाएं।

- ऑनलाइन क्लास भी चलेगी और स्कूल भी खुलेंगे।

- सभी क्लासेस और सभी स्कूल को खोलने की इजाजत।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना के हालात इस वक्त काबू में हैं। चिंता की बात नहीं, लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। सिसोदिया ने कहा कि छठ पूजा के सार्वजनिक आयोजन को मंजूरी भी मिल गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Schools, open, all classes, Delhi, November 1, Chhath Puja, allowed
OUTLOOK 27 October, 2021
Advertisement