Advertisement
10 September 2017

जारी हैं रेल दुर्घटनाएं, जम्मू स्टेशन पर सियालदह एक्सप्रेस का खाली डिब्बा उतरा

Demo Pic

रेलगाड़ियों की पटरी से उतरने की घटना जारी है। अब सियालदह एक्सप्रेस का एक खाली डिब्बा शनिवार को जम्मू रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गया। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि जब सियालदह एक्सप्रेस को सफाई क्षेत्र से प्लेटफार्म पर लाया जा रहा था, तब इसका एक खाली डिब्बा पटरी से उतरा। अधिकारी के अनुसार, डिब्बे के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में फिर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। नई दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन भदोही जिले के ज्ञानपुर स्टेशन के पास कपलिंग टूट जाने की वजह से बाकी हिस्से को छोड़कर करीब एक किलोमीटर आगे निकल गया।

Advertisement

पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद गुरूवार को एक ही ‌दिन में तीन रेल हादसे हुए। बता दें कि मुजफ्फरनगर और खतौली जैसे रेल हादसों के मद्देनजर सुरेश प्रभु ने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी। जिसके बाद रविवार को हुए मोदी कैबिनेट में फेरबदल में सुरेश प्रभु की जगह गोयल को रेल मंत्री का जिम्मा दे दिया गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sealdah express, empty coach, derail, Jammu station
OUTLOOK 10 September, 2017
Advertisement