Advertisement
10 October 2021

डीयू में एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी, लगभग 1.5 फीसदी तक गिरावट

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट शनिवार 09 अक्टूबर को पहली लिस्ट से मामूली गिरावट के साथ जारी कर दी गई है। बेहद हाई कट ऑफ के बाद भी कई कॉलेजों ने अपने कोर्सेज के दाखिलें बंद कर दिए हैं। हिंदू कॉलेज ने पहली कट-ऑफ में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए 100 प्रतिशत कट-ऑफ मांगा था औऱ दूसरी लिस्ट में इस कोर्स के लिए एडमिशन ही बंद कर दिए।

-रामजस कॉलेज ने राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत तय किया था और अब दूसरी कट-ऑफ में आवश्यक अंकों में किसी प्रकार से परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स के लिए कट-ऑफ में गिरावट है। यह 100 प्रतिशत के बाद दूसरी लिस्टर में 99.33 प्रतिशत हो गई।

-श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स और बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत निर्धारित की थी। यह दूसरी लिस्ट में क्रमश: 99.75 और 99.12 प्रतिशत हो गई।

Advertisement

-श्री गुरु तेज बहादुर खालसा ने भी पहली लिस्ट में बीकॉम कोर्स के लिए कट-ऑफ को 100 फीसदी से घटाकर 98.75 कर दिया।

-इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज ने भी बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र के लिए एडमिशन बंद कर दिए हैं।

-गार्गी कॉलेज ने अर्थशास्त्र (ऑनर्स), हिन्दी (ऑनर्स) और इतिहास (ऑनर्स) के लिए प्रवेश बंद कर दिया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली यूनिवर्सिटी, डीयू एडमिशन, डीयू की दूसरी कटऑफ लिस्ट, Delhi University, DU Admission, DU 2nd Cutoff List
OUTLOOK 10 October, 2021
Advertisement