Advertisement
25 May 2017

सहारनपुर में धारा 144 लागू, अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट और मैसेजिंग सर्विस पर रोक

FILE PHOTO

सहारनपुर में भड़की हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से भड़काउ बयानों पर ध्यान न देने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रदेश के हित में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोग प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। सहारनपुर की घटना के दोषी लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि मंगलवार को सब्बीरपुर गांव में हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने गईं बसपा प्रमुख मायावती के लौटने से पहले ही कई जगह झड़प शुरू हो गईं। सहारनपुर में आला अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद हमले, आगजनी और गोलीबारी की कई घटनाएं हुई, जिनमें एक युवक की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, इन मामलों में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सहारनपुर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों से काफी नाराज बताए जा रहे हैं। उनके निर्देश पर मंगलवार को रात में ही गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्रा, एडीजी (कानून-व्यवस्था) आदित्य मिश्रा, आईजी (एसटीएफ) अमिताभ यश और डीआईजी विजय भूषण सहारनपुर पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार की घटना को दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Section 144, Saharanpur, Stop, Internet, Messaging, Services, Rumors
OUTLOOK 25 May, 2017
Advertisement