Advertisement
11 April 2018

बिहार के एडीजी बोले, नहीं हटाई गई राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षा

बिहार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) एसके सिंघल ने बुधवार को कहा कि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास से सुरक्षा नहीं हटाई गई है। इससे पहले राबड़ी देवी ने अपने आवास से सुरक्षा हटा लेने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षाकर्मियों को हटा देने से अगर मेरे परिवार के साथ कुछ अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार राज्य सरकार का गृह विभाग होगा।  

एडीजी सिंघल ने समाचार एजेंसी एएनआइ से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को हटाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि लालू इन दिनों जेल में हैं। हालांकि, उनके परिवार के सदस्यों को दी गई सुरक्षा को बरकरार रखा गया है।


Advertisement

सिंघल ने कहा कि राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप को वही सुरक्षा मिली हुई है जो उन्हें पहले से ही प्राप्त है। एक व्यक्ति को भी सुरक्षा से नहीं हटाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले सरकारी आवास की सुरक्षा में तैनात जवानों को हटाने को लेकर राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राबड़ी ने कहा कि मंगलवार रात नौ बजे सुरक्षा हटा ली गई। देखें कि सरकार क्या कर रही है? यह मुझे और मेरे परिवार को मारने की साजिश है। राबड़ी ने कहा कि यह नीतीश कुमार, सुशील मोदी और सरकार की साजिश है।


राबड़ी ने कहा, लालू जी जेल में हैं और हर दिन मर रहे हैं। पता नहीं कि क्या वो बीमारी के कारण मर रहे हैं या दवाइयों का उपयोग कर उन्हें मारा जा रहा है। उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है मैं सरकार पर भरोसा कैसे करूं? अगर सरकार हमें अपने घर खाली करने के लिए कहती है तो हम इसे करने के लिए तैयार हैं।

राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार को लिखी एक चिट्ठी में कहा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री द्वय को कर्णाकित आवास 10, सर्कुलर रोड पटना में आवासीय सुरक्षा के साथ-साथ चलन सुरक्षा के रूप में B.M.P-2 के कमांडो की प्रतिनियुक्ति 2005 में की गई थी उस समय से ये सुरक्षाकर्मी आवास के अंदर 7 पोस्ट के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री के चलन सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्य कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rabri Devi, Security, bihar, rjd, not withdrawn
OUTLOOK 11 April, 2018
Advertisement