Advertisement
24 February 2017

सात बड़े हवाईअड्डों पर नहीं लगेगी सुरक्षा मुहर

google

सर्कुलर के बारे में नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि हम इस बदलाव के साथ सिक्योरिटी चेक टाइम और यात्री अनुभव में बेहतरी की उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का बुनियादी ढांचा और उपकरण कई हवाईअड्डों पर अभी पूरी तरह से मौजूद नहीं है।

वहीं मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सर्कुलर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू होगा। बहरहाल, सीआईएसएफ को अभी सर्कुलर की आधिकारिक प्रति मिलनी बाकी है।

नागरिक उड्डयन सुरक्षा विनियामक बीसीएएस ने अपने सर्कुलर में कहा कि सात हवाईअड्डे - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और कोचीन में हाथ में ले जाए जाने वाले बैग में लगे टैग पर सुरक्षा मुहर लगाने की व्यवस्था फौरन खत्म की जाए।

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी बताया कि सीआईएसएफ ने हैंड बैगेज टैग से निजात पाने को लेकर कुछ हवाईअड्डों पर परीक्षण किया। परीक्षण सफल रहा, लेकिन एक प्रतिक्रिया ये भी सामने आई कि इस व्यवस्था को पूरी सरह से लागू करने के लिए जरूरी सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी और स्मार्ट कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुरक्षा मुहर, बीसीएएस, सात हवाई अड्डे
OUTLOOK 24 February, 2017
Advertisement