Advertisement
09 March 2023

कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के मामले में घाटी में ईडी की छापेमारी

पीटीआई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के मामले में गुरूवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में ‘जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट’ के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की ‘सीटें’ बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Selling', MBBS seats, Kashmiri students, ED raids, three locations in valley
OUTLOOK 09 March, 2023
Advertisement