Advertisement
14 April 2016

पसंद की सीट के लिए शिवसेना विधायक ने रोके रखी ट्रेन

गूगल

सत्ता और पद की ताकत के प्रदर्शन का एक ताजा मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में देखने को मिला जब मंगलवार की रात नांदेड़ से शिवसेना के विधायक हेमंत पाटिल ने देवगिरि एक्सप्रेस की चेन बार-बार खींचकर उसे रात 10 बजे तक स्टेशन से चलने नहीं दिया। विधायक जी अपने समर्थकों के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे और एक सेकंड एसी कोच में साइड बर्थ दिए जाने पर नाराज थे। रेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, नेताजी (पाटिल) और उनके समर्थकों ने करीब एक घंटे तक ट्रेन रोके रखी जो रेलवे कानून के तहत एक गंभीर अपराध है। ट्रेन जब भी आगे बढ़ती, नेताजी और उनके समर्थक चेन खींच देते और सीएसटी से रात नौ बजकर 10 मिनट पर रवाना होने वाली देवगिरि एक्सप्रेस अंतत: रात 10 बजे रवाना हुई।

 

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष हरिभाउ बागड़े से विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ गठबंधन की सदस्य है। विधायक अपनी पसंद की बर्थ दिए जाने की मांग पर अड़े रहे लेकिन अधिकारियों ने इस पर विचार करने से इनकार कर दिया। पूछे जाने पर कि क्या मध्य रेल्वे इस मामले में जांच करेगा, अधिकारी ने पलटवार करते हुए कहा, क्या आप यह कह रहे हैं कि हमारी गलती थी? गलती नेताजी की थी, जिन्हें कानून का कोई डर नहीं है। हम क्यों जांच कराएंगे? अधिकारी ने कहा, बल्कि हमारे मुख्यमंत्री को जांच करानी चाहिए कि क्या वह 2000 यात्रियों को हुई असुविधा का संज्ञान ले सकते हैं या विधानसभा अध्यक्ष को विधायक के आचरण के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए।

Advertisement

 

रेल विभाग के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, लोगों की सेवा करने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि के ऐसे कृत्य को रोका जाना चाहिए और उन्हें दंडित किए जाने से निश्चित ही एक उदाहरण पेश होगा। उन्होंने कहा कि पाटिल के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से दो अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों सीएसटी-मंगलौर और सिद्धेश्वर एक्सप्रेस में 15 से 20 मिनट की देरी हुई। इस मामले में विधायक से बात नहीं हो पाई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवसेना, विधायक, समर्थक, पसंद की बर्थ, मुंबई, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, सीएसटी, एक्सप्रेस ट्रेन, यात्री, असुविधा, आवागमन, महाराष्ट्र, राजधानी, देवगिरि एक्सप्रेस, मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र, विधानसभा अध्यक्ष, हरिभाउ बागड़े, नांदेड़, हेमंत पाटिल
OUTLOOK 14 April, 2016
Advertisement