Advertisement
27 April 2018

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्सली ढेर

file photo

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले आईपेंटा गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कर आठ नक्सलियों को मार गिराया है।  स्पेशल डीजी (नक्सल ऑपरेशन) डीएम अवस्थी ने बताया कि यह पहला मौका है जब राज्य के इस इलाके में इस तरह की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अभी आठ शव बरामद हुए हैं, जिनमें छह महिलाओं और दो पुरुषों के हैंइससे पहले महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 22 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में 37 नक्सली मारे गए थे। 


बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने समाचार एजेंसी पीटीआइ को बताया कि इस इलाके में  नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने पर पड़ोसी राज्य तेलंगाना के ग्रेहाउंड और बीजापुर जिले के पुलिस दल को गस्त में रवाना किया गया था। दल जब आईपेंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद जब पुलिस दल ने इलाके में छानबीन की तब वहां से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए। 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से सुरक्षा बलों ने हथियार भी बरामद किया है। क्षेत्र में खोज अभियान जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Naxals, killed, encounter, security, forces, Bijapur, Chhattisgarh
OUTLOOK 27 April, 2018
Advertisement