अमृतसर के निरंकारी भवन में ब्लास्ट, 3 की मौत, कई घायल
अमृतसर के राजासांसी के गांव अधलीवाल में संत निरंकारी भवन में आंतकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 2 युवकों ने उस दौरान बम फेंका जब निरंकारी भवन में सतसंग चल रहा था। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में ग्रेनेड हमले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की, मृतकों के परिजन के लिए मुआवजे का एलान किया।
बता दें कि आतंकी हमले के चलते पिछले कई दिनों से पंजाब में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है। धमाके के बाद दिल्ली निरंकारी भवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निरंकारी भवन में सत्संग के दौरान 2 युवक ग्रेनेड फैंककर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस घटना में 15-20 के करीब लोग घायल हो गए। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा एजैंसियों ने पंजाब में 7 के आंतकियों के होने की अशंका जताई थी। इसके बाद पंजाब भर में अलर्ट घोषित कर दिया गया था।
अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई थी
गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि हमारे पास इस बात की जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह तलाशी की जा रही है।
पंजाब पुलिस ने जारी की आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर
वहीं, पंजाब पुलिस की तरफ से आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर जारी की गई । एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा, हमारे पास उसके अमृतसर के पास होने की खुफिया जनाकारी थी। इसलिए, हमने सार्वजनिक तौर पर वांछित के पोस्टर लगाए दिए है और लोगों से यह अपील की है कि वह उसके बारे में किसी तरह की जानकारी फौरन बताएं।
देश में लगातार आतंकियों के घुसने की खबर सामने आ रही है
गौरतलब है कि देश में लगातार आतंकियों के घुसने की खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर में आए दिन घुसपैठ की कोशिशें की जा रही है। ऐसे में सुरक्षाबल किसी तरह की जोखिम नहीं लेना चाहते हैं ताकि किसी तरह की कोई वारदात हो जाए।