Advertisement
01 July 2016

भाजपा नेता के बेटे पर यौन शोषण मामले में केस दर्ज

नाबालिग रितू बास्के के साथ शादी उनके पिता ताला मरांडी और उनके परिजनों ने तय कराई थी। शादी के बाद अन्य एक युवती ने झारखंड के गोड्डा की अदालत में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि मुन्ना मरांडी ने शादी का वादा कर दो साल तक यौन शोषण किया।  लड़की बुधवार को राज्य महिला आयोग भी पहुंची थी। पीड़िता ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. महुआ माजी को दो पन्ने का शिकायत पत्र सौंपा।  


महिला आयोग की अध्यक्ष ने पूरे मामले को कार्रवाई के लिए पहले ही डीजीपी के पास भेज दिया था। ताला मरांडी और उनके पुत्र दोनों ही घटनाक्रमों को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं। मुन्ना मरांडी पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पूर्व में जिस लड़की से उनकी शादी तय की गयी थी, उसने विवाह से इनकार कर दिया। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने 11 साल की रितू बास्की से शादी करा दी। समूचे प्रकरण पर ताला मरांडी का कहना है, मामले को बेवजह उलझाया जा रहा है. मेरा प्रदेश अध्यक्ष बनना कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। झामुमो मुद्दाविहीन हो गया है। मुझे पार्टी में बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय जनता पार्टी, ताला मरांडी, मुन्ना मरांडी, यौन शोषण, नाबालिग, शादी, sexual harrasment, BJP, leader's son
OUTLOOK 01 July, 2016
Advertisement