Advertisement
19 November 2016

शहडोल लोकसभा सीट पर 41 फीसदी मतदान

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोपहर एक बजे तक शहडोल लोकसभा सीट पर तकरीबन 41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि नेपानगर विधानसभा सीट के लिए 53.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।

 प्रारंभ में विकास के अभाव में शहडोल लोकसभा सीट की पांच मतदान केंद्रो पर मतदाताओं द्वारा उपचुनाव का बहिष्कार किया गया था, लेकिन बाद में जब संबंधित अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाईश दी तो वे मदतान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सहमत हो गए। शहडोल लोकसभा सीट पर 17 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि नेपानगर विधानभा सीट से केवल चार उम्मीदवार ही अपना भाग्य अजमा रहे हैं। शहडोल सीट में 16,00,787 मतदाता और नेपानगर सीट में 2,30,420 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कड़ी सुरक्षा, उपचुनाव, शहडोल लोकसभा, 41 प्रतिशत मतदान, नेपानगर विधानसभा, 53.28 प्रतिशत मतदाताओं, मताधिकार, केंद्र सरकार, नोटबंदी, उपचुनाव, मध्यप्रदेश
OUTLOOK 19 November, 2016
Advertisement