जामा मस्जिद के इमाम ने मोदी से मांगी खास मदद, क्या पूरा करेंगे प्रधानमंत्री
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को आए तूफान के बाद मीनार के पत्थर गिर गए हैं। जिसकी जल्द से जल्द मरम्मत करने के लिए मस्जिद के शाही इमाम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र ने इमाम ने ऐतिहासिक इबादतगाह को ठीक कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को निर्देश देने की मांग की है।
पीएम को लिखे एक पत्र में इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मस्जिद को देखभाल की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि 1956 से एएसआई द्वारा समय-समय पर इसकी मरम्मत होती रही है।
उन्होने आगे लिखा कि मस्जिद के कई पत्थर जर्जर हालत में हैं और अक्सर गिरते रहते हैं। शुक्रवार को भी मस्जिद की इमारत से कुछ पत्थर नीचे गिर गए थे। हालांकि लॉकडाउन के कारण आम लोगों के लिए मस्जिद बंद होने की वजह से यहां बड़ा हादसा टल गया है। इसके साथ ही उन्होने मीनार से गिरे हुए पत्थरों, उनसे हुए क्षति और जर्जर स्थिति में मीनार की तस्वीरें भी भेजी हैं।
उन्होंने पत्र में बताया कि इन पत्थरों के गिरने से उनके आस-पास के पत्थरों की मजबूती कमजोर हो गई है और इस तरह किसी भी गंभीर दुर्घटना से बचने के लिए तत्काल मरम्मत की जरूरत है।
उन्होंने पीएम से एएसआई को स्मारक, विशेष रूप से दो मीनारों का निरीक्षण करने और इसकी आवश्यक मरम्मत शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया।