Advertisement
11 February 2015

शांति भूषण के निशाने पर फिर केजरीवाल

गूगल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की जबर्दस्त जीत के बीच पार्टी के संस्थापक सदस्य शांति भूषण ने आज एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा।  भूषण ने केजरीवाल पर दागदार धन स्वीकार करने तथा ऐसे लोगों को टिकट देने का आरोप लगाया जो वोट खरीदने को तैयार थे।

शांति भूषण ने आरोप लगाया कि आप प्रमुख ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने इसके साथ ही पार्टी से सुधार लाने और स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटने को कहा।

भूषण ने अपने ब्लाग में लिखा,  उन्होंने काफी संख्या में ऐसे लोगों को टिकट दिया जिन्होंने ऐसे माध्यम से काफी धन एकत्र किया जो सवालों में रहा। वे धन एवं शराब बांटकर वोट खरीदने को तैयार थे।

Advertisement

बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह चुनाव में पार्टी की जबर्दस्त जीत से खुश नहीं हैं क्योंकि मतदाताओं ने आरोपों पर ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि पाटर्ी के लिए सुधार लाना और पूरी तरह से स्वच्छ राजनीति की राह पर लौटना जरूरी है।

भूषण ने कहा कि केजरीवाल को सलाह दी है कि वह लोगों को मंत्री नहीं बनाएं जिनके ऊपर गंभीर आरोप हों। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शांत भूषण, केजरीवाल, आप
OUTLOOK 11 February, 2015
Advertisement