Advertisement
22 March 2022

ईडी की कार्रवाई पर बोले शरद पवार- राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा है दुरुपयोग, संजय राउत ने भी साधा केंद्र पर निशाना

FILE PHOTO

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। शिवसेना नेता संजय राउत ने इस कदम को सत्ता का दुरुपयोग बताया है तो एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी राजनीति से प्रेरित बताया है।

प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ईडी के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांवों के लोग भी इसके बारे में जानते हैं।''

संजय राउत ने कहा, ''श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है। ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है।'' उन्होंने कहा, ''लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा'।'

Advertisement

शिवसेना नेता राउत ने कहा, ''ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है। यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है। 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं।''

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन के दौरान 23 छापे मारे थे, लेकिन मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों में 23,000 छापे मारे गए। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सबसे ज्यादा छापेमारी महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में की गई। भाजपा शासित राज्य इन एजेंसियों की जांच के दायरे में क्यों नहीं हैं?’’ बता दें कि ईडी के अनुसार ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटनकर के मालिकाना हक वाली एक कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 22 March, 2022
Advertisement