Advertisement
27 September 2021

शिमलाः खंमीगर ग्लेशियर में फंसे ट्रैकिंग दल के 14 सदस्य, दो की मौत

FILE PHOTO

हिमाचल प्रदेश में लाहौल स्पीति  के खंमीगर गलेशियर में फंसे ट्रेकर्स के रेस्कयू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है।  स्पिति प्रशासन को सोमवार सुबह 16 सदस्यीय दल के दो सदस्यों ने काजा में आकर सूचना दी कि उनके अन्य साथी खंमीगर गलेशियर में फंसे हुए है जिनमें से दो ट्रेकर की मौके पर मौत हो चुकी है। जबकि अन्य साथी अभी वहीं पर फंसे हुए है।  अभी 14 सदस्य फंसे हुए है। स्पिति प्रशासन ने 32 सदस्यीय रेस्कयू टीम का गठन कर दिया है । इस टीम में  16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जबान इसी में  एक चिकित्सक भी है। इसके साथ ही 10 पोटर जोकि बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे।

उपायुक्त नीरज कुमार ने बताया कि 15 सिंतबर को  इंडियन माउंटेनिंरिग फांउडेशन पश्चिम बंगाल की छह सदस्य बातल से काजा वाया खमींगर गलेशियर ट्रेक को पार करने के लिए रवाना हुआ थे। इनके साथ 10 पोटर भी शामिल है। प्रशासन को मिली सूचना के मुताबिक  तीन ट्रेकर, एक शेरपा यानि लोकल गाइड और 10 पोटर भी खंमीगर गलेशियर जिसकी उंचाई करीब 5034 मीटर है। इसमें फंसे हुए है। रेस्कयू टीम को खमींगर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे। हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्कयू करने के लिए बातचीत की गई है। वहां पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं पहुंचा जा सकता है। इसलिए 32 सदस्यीय रेस्कयू दल का गठन किया गया है। रेस्कयू कार्य पिन घाटी के काह गांव से शुरू होगा। पहले दिन 28 सितंबर को काह से चंकथांगो, दूसरे दिन चंकथांगो से धार थांगो और अंतिम दिन धारथांगो से खमींगर गलेशियर रेस्कयू टीम पहुंचेगी। वहीं तीन दिन वापिस खंमीगर गलेश्यिर से काह पहुंचने में लंगेगे।

भास्कर देव मुखोपाध्याय उम्र 61 वर्ष पता सनराईज अपार्टमेंट, 87डी आनंदपुर बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और संदीप कुमार  ठाकुराता  उम्र 38 वर्ष थ्री राइफल, रेंज रोड़, प्लाट नंबर जेड, पूव्यान अवासन, बेलगोरिया , पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे।

Advertisement

देबाशीष बर्धन उम्र 58 वर्ष मिलन पार्क गरिया, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, रणाधीर राय उम्र 63 वर्ष रामकृष्ण  पाली, कोगाच्छी श्यामनगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, तपस कुमार दास उम्र 50 वर्ष सेंट 78, क्यूआरएस 28-3 चिंतरंजन बरधवान,  पश्चिम बंगाल और अतुल  42 वर्षीय, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। इसके साथ ही दस पोटर भी शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shimla, शिमला, trekking team, trapped, खंमीगर गलेशियर, glacier
OUTLOOK 27 September, 2021
Advertisement