शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के समर्थकों की सीनाजोरी
शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष कमलाकर चव्हाण ने न्यूज एजेंसी को फोन पर बताया, हमने विमानन सेवाओं द्वारा किए गए हमारे नेता के अपमान के खिलाफ उस्मानाबाद बंद का आवान किया है। इन विमानन सेवाओं ने उन्हें विमान में सफर करने का अधिकार देने से इनकार कर दिया। चव्हाण ने पूछा, क्या वह आतंकी हैं, जो उन्हें सभी विमानन सेवाओं ने सफर करने देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, विमान में सवार एक विमान परिचारिका का बयान दिखाता है कि गलती गायकवाड़ की नहीं थी।
चव्हाण ने कहा, कल गुड़ी पड़वा है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने सभी व्यापारियों से कहा है कि वे आज सिर्फ दोपहर चार बजे तक दुकानें बंद रखें ताकि लोग त्योहार की खरीदारी कर सकें। इसी बीच गायकवाड़ ने अपनी मौजूदा स्थिति की जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं आपको नहीं बता सकता कि अभी मैं कहां हूं। मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ हूं और बुधवार सुबह संसद में लौटने से पहले मैं उनके साथ गुड़ी पड़वा मनाउंगा।
उस्मानाबाद के सांसद ने कहा कि वह अपनी पार्टी के निर्देशों पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा, मुझसे चुप रहने के लिए कहा गया है।