Advertisement
01 June 2017

शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- ‘लॉलीपॉप’ साबित हुए सभी वादे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में कहा कि अगर वादे सिर्फ चुनावी 'जुमलों' के तौर पर किए जाएं तो जनता जनसभाओं और नेताओं पर कभी भरोसा नहीं करेगी।  शिवसेना ने भाजपा नीत केंद्र एवं महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग अब यह जानकर हैरत में पड़ सकते हैं कि किसानों की कर्ज माफी और नौकरियां पैदा करने के वादे सिर्फ लॉलीपॉप थे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने अपनी ही सहयोगी पार्टी भाजपा को निशाने पर लिया हो।

हालांकि शिवसेना ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की आखिरी उम्मीद है और इसलिए केंद्र एवं राज्य सरकार की लोगों की उम्मीदों को पूरा करने की जवाबदेही बढ़ गई है।

संपादकीय में लिखा है, नितिन गडकरी (भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री) ने हाल में कहा था कि कर्जमाफी संभव नहीं होगा। उनकी पहचान सीधे-सीधे सच बोलने वाले व्यक्ति की रही है। शिवसेना ने कहा कि जब हमलोग विपक्ष में थे तो कर्जमाफी की मांग करते थे, लेकिन यह अब संभव नहीं है।  

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवसेना, मोदी सरकार, निशाना, वादे, ‘लॉलीपॉप’, Shiv Sena, target, Modi Govt, promises, proved, 'Lollipop'
OUTLOOK 01 June, 2017
Advertisement