Advertisement
19 October 2015

शिवसेना का बीसीसीआई दफ्तर पर धावा, पीसीबी से वार्ता टली

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान की आज होने वाली मुलाकात का विरोध कर रहे शिवसैनिकों ने बीसीसीआई के दफ्तर में घुसकर काले झंडे दिखाए और पाकिस्‍तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने शशांक मनोहर के ऑफिस में घुसकर उनका घेराव भी किया। पुलिस ने इस मामले में 10-15 शिवसैनिकों को हिरासत में लिया है। शिवसेना के विरोध के चलते फिलहाल बीसीसीआई और पीसीबी प्रमुखों की बातचीत में गतिरोध पैदा हो गया है। हालांकि, बीसीसीआई के आला अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा, बातचीत रद्द नहीं हुई है। मनोहर और खान आज शाम एक दूसरे से बात करेंगे और कल वे बातचीत के एक और दौर के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, किसी भी सूरत में बातचीत रूकेगी नहीं।  

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान से प्रस्तावित बैठक का विरोध कर रहे शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पर हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई एक जिम्मेदार संगठन है और राष्ट्रहित के खिलाफ कुछ नहीं करेगा। क्रिकेट के फैसले बीसीसीआई पर छोड़ देने चाहिए। 

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला को लेकर आज मनोहर की शहरयार से मुलाकात होनी थी। एेसी अटकलें हैं कि दोनों देश यूएई में द्विपक्षीय श्रृंखला या बांग्लादेश समेत त्रिकोणीय श्रृंखला दिसंबर में खेल सकते हैं। मनोहर ने पीसीबी प्रमुख शहरयार खान को दिसंबर में होने वाली द्विपक्षीय श्रृंखला पर बातचीत के लिये बुलाया था। खान और पीसीबी कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी बैठक के लिए भारत आए हुए हैं। इस बातचीत का विरोध करते हुए शिवसेना के कार्यकर्ता आज पाकिस्तान विरोधी बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए बीसीसीआई के कार्यालय में जा घुसे। उन्होंने शशांक मनोहर की डेस्क का घेराव किया और कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी तरह के क्रिकेट संबंध उन्‍हें कतई मंजूर नहीं हैं। 

Advertisement

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, पाकिस्‍तान, क्रिकेट, शिवसेना, बीसीसीआई, दफ्तर, पीसीबी, शहरयार खान, शशांक मनोहर
OUTLOOK 19 October, 2015
Advertisement