अगर पद्मावती जी के खिलाफ दृश्य तो मध्य प्रदेश में नहीं रिलीज होगी फिल्म: शिवराज
संजय लीला भंसाली की विवादों में घिरी फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज को फिल्म की निर्माता और वितरक वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने स्थगित कर दिया है लेकिन विवाद ठंडा नहीं हुआ है।
भाजपा के कई नेताओं द्वारा फिल्म के विरोध में दिए गए बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी विवाद में कूद गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस फिल्म ने पद्मावती के खिलाफ इतिहास से छेड़छाड़ की है, वह मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होगी।
#WATCH:Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan says the film which has distorted facts against #Padmavati, will not be released in the state pic.twitter.com/NOBXj6WF3P
— ANI (@ANI) November 20, 2017
शिवराज ने कहा, 'ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ कर अगर पद्मावती जी के खिलाफ फिल्म में दृश्य दिखाए गए हैं, उस फिल्म का प्रदर्शन मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं होगा।'
Etihaisik tathyon se khilwaad kar agar #Padmavati ji ke samman ke khilaaf film mein drishya dikhaye gaye hain, uss Film ka pradharshan Madhya Pradesh ki dharti par nahi hoga: CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/vaVOxBmrUM
— ANI (@ANI) November 20, 2017
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद्मावती विवाद पर भाजपा पर निशाना साधा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि पद्मावती विवाद ना सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि हमारी अभिव्यक्ति को कुचलने की एक पार्टी की सुनियोजित योजना है। हम इस सुपर इमरजेंसी की निंदा करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के सारे लोगों को एक आवाज में एक साथ आना होगा।
The #Padmavati controversy is not only unfortunate but also a calculated plan of a political party to destroy the freedom to express ourselves. We condemn this super emergency. All in the film industry must come together and protest in one voice: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/I985rR8YFo
— ANI (@ANI) November 20, 2017
इससे पहले भाजपा के दो नेताओं ने फिल्म पद्मावती को लेकर रविवार को बयान दिए थे।
हरियाणा बीजेपी के मुख्य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने रविवार को फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रनवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, ”अगर तून अपने शब्द वापिस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़के तेरे हाथ में दे देंगे।”
बता दें कि रणवीर सिंह ने फिल्म के लिए भंसाली का समर्थन किया था।
सूरज ने कहा कि वह भाजपा छोड़ने को भी तैयार हैं। भाजपा नेता ने मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से दखल देने की अपील की।
साथ ही हिंसा को बढ़ावा देते हुए सूरज ने कहा कि वह मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहते हैं जिसने दीपिका पादुकोण और भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपए इनाम की पेशकश की थी। सूरज ने कहा कि ‘हम उनका सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपये। और उनके परिवार का ध्यान भी रखेंगे।’
वहीं उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “हम उत्तर प्रदेश में पद्मावती को तब तक रिलीज नहीं होने देंगे जब तक विवादित सीन नहीं हटाए जाते।”
बता दें कि वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘पद्मावती’ की निर्माण कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपनी पूर्वनिर्धारित तारीख 1 दिसंबर, 2017 को फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी है।
फिल्म की कहानी राजपूत रानी पद्मावती को लेकर तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर विवादों में घिरी है। हालांकि, भंसाली इस बात से कई बार इंकार कर चुके हैं। कुछ हिंदू समूह फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं जबकि कुछ राजनीतिक संगठनों ने मांग की है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसकी रिलीज स्थगित कर दी जाएगी।
वहीं यूपी के बरेली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दीपिका पादुकोण के सौ से ज्यादा पुतले जलाए। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण को जिंदा जलाने के लिए 1 करोड़ रुपए के ईनाम की बात कही।
वहीं लखनऊ में अखंड राष्ट्रवादी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि फिल्म के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है।
Lucknow: Members of an organisation, Akhand Rashtrawadi Party, staged a demonstration against #Padmavati, say they have filed a PIL in Delhi High Court against the film. pic.twitter.com/ZO70LX87fv
— ANI UP (@ANINewsUP) November 19, 2017