Advertisement
16 April 2018

शिवराज के मंत्री का बयान- 90% वाले की जगह 40% वाले को बैठाना देश के लिए घातक

ANI

पिछले दिनों हुए भारत बंद और एससी-एसटी आंदोलन के संबंध में मध्य प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव ने एक विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि अगर 40% वाले को 90% वाले के ऊपर चढ़ा दिया जाएगा तो देश पिछड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण से देश को नुकसान हो रहा है।

भार्गव ने रविवार को नरसिंहपुर में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'यदि योग्यता को दरकिनार करके अयोग्य लोगों का चयन किया जाए, यदि 90 फीसदी वाले को बैठा दिया जाएगा और 40 फीसदी वाले की नियुक्ति की जाए तो यह देश के लिए घातक है।' उन्होंने कहा इससे हमारा देश पिछड़ जाएगा। कहीं ब्राह्मणों के साथ अन्याय न हो जाए। यह प्रतिभा के साथ एक मजाक है और ईश्वर की व्यवस्था के साथ अन्याय हो रहा है।

 

Advertisement

हालांकि अपने बयान पर बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को राजनीतिक कारणों से तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह आरक्षण के घोर समर्थक हैं और उन्होंने अपने बयान में आरक्षण शब्द का कहीं प्रयोग नहीं किया। भार्गव के मुताबिक, उनके 40 साल के राजनीतिक करियर में भी उन्होंने कभी आरक्षण शब्द का उल्लेख नहीं किया।

गौरतलब है कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ दलितों ने 2 अप्रैल को भारत बंद का आयोजन किया था। इस दौरान पूरे देश में भारी हिंसा देखने को मिली। कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोला था। तभी से भाजपा अपने दलित वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है। हालांकि शिवराज सरकार में मंत्री गोपाल भार्गव का ये ताजा बयान पार्टी के लिए मुसीबत बन सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shivraj's Minister Gopal Bhargava, gave controversial statement, Reservation
OUTLOOK 16 April, 2018
Advertisement