शोपियां: मुठभेड़ में हिज्बुल के 3 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद, 3 घायल
कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में 3 आतंकी ढेर हो गए जबकि 2 जवान शहीद हुए और 3 जवान घायल हो गए। शनिवार शाम से शोपियां के अवनीरा गांव में आतंकियों से यह मुठभेड़ चल रही थी। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Shopian Encounter #UPDATE: 3 terrorists killed, operation underway
— ANI (@ANI) 13 August 2017
J&K: Sepoy Ilayaraja P and Sepoy Gowai Sumedh Waman - the two soldiers who lost their lives in the encounter in Shopian pic.twitter.com/LRzIFpXkWb
— ANI (@ANI) 13 August 2017
वहीं जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों के गोली चलाने से भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। साथ ही एक महिला की भी मौत हो गई।
दूसरी ओर कुलगाम में चल रहे एनकाउंटर में एक आर्मी जवान के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घटनास्थल पर स्थानीय नागरिकों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी की है।