Advertisement
19 June 2024

बेंगलुरु के बसवनगुड़ी में श्रीमद्भागवत कथा एवं भविष्य मालिका पुराण का आयोजन

बेंगलुरु के बसवनगुड़ी में आगामी 24 जून से 30 जून तक श्रीमद्भागवत कथा एवं भविष्य मालिका पुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक महासत्संग को विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट भारत एवं श्री रामेश्वरम मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह दक्षिण भारत में आयोजित होने वाला पहला महासत्संग होगा। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित काशीनाथ मिश्र के श्री मुख से किया जाएगा। 

कथा और पुराण का आयोजन 24 जून से 30 जून तक श्री भारती तीर्थ सभा भवन, श्री श्रृंगेरी शंकर मठ रोड, शंकर पुरम, बसवनगुड़ी, बेंगलुरु में किया जा रहा है। कथा और पुराण का समय 24 जून से 30 जून तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगा। कथा को यूट्यूब चैनल पर भी सुना जा सकता है। यूट्यूब चैनल का नाम kalkiAvatar है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shrimad Bhagwat Katha organised in baswangudi Bengaluru, Shrimad Bhagwat Katha organised, viswa sanatan dharm seva trust bharat,
OUTLOOK 19 June, 2024
Advertisement