श्रीनगर में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर: पुलिस
जम्मू-कश्मीर में आज लगातार तीसरे दिन आतंकियों की ओर से किए जाने वाले हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। श्रीनगर के करण नगर स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार को भी जारी है।
सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में करण नगर इलाके की एक इमारत में पिछले 24 घंटों से छिपे आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक हमला शुरू कर दिया है और खोजबीन अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पीटीआई के मुताबिक, आतंकवादियों द्वारा सोमवार को सीआरपीएफ के एक शिविर पर हमले का प्रयास किए जाने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू मुठभेड़ आज फिर से शुरू हो गई। जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा दो दिन पहले जम्मू के सुंजवान इलाके में सेना के शिविर पर हमला किए जाने के दो दिन बाद यह मुठभेड़ हुई है । सुंजवान हमले में सेना के छह जवानों समेत सात लोग मारे गए थे । सेना की जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गए ।
मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके संगठन के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। सुरक्षा बलों ने करण नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में छुपे आतंकवादियों पर आज सुबह निर्णायक कार्रवाई शुरू की थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ कैंप के पास एक इमारत में कुछ आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि रात भर की शांति के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी कर रहे थे, तभी उधर से दोबारा गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि इस ताजा गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
#WATCH J&K: Encounter underway between security forces and terrorists in Srinagar's Karan Nagar (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sECH5chjMJ
— ANI (@ANI) February 13, 2018
Encounter is still going on, we are operating cautiously to avoid any collateral damage to citizens and property: Zulfiqar Hasan, IG Operation, CRPF on encounter underway in Srinagar's Karan Nagar #JammuAndKashmir pic.twitter.com/I7af7y6dnC
— ANI (@ANI) February 13, 2018
इससे पहले सोमवार को हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। सीआरपीएफ ने दावा किया कि उसने करण नगर इलाके में अर्द्ध सैनिकबल के शिविर पर आतंकवादी हमले के प्रयास को विफल कर दिया।
यह घटना जम्मू के सुंजवान इलाके में आर्मी कैंप पर आतंकियों के हमले के दो दिन के बाद हुई है। इस बीच सेना फिलहाल जम्मू में छिपे संदिग्ध आतंकियों को ढेर करने का अभियान चला रही है। जम्मू के रायपुर डोमाना इलाके में सेना हेलीकॉप्टर के जरिये सर्विलांस कर रही है।
Jammu & Kashmir: Security forces conduct search operation in Jammu's Raipur Domana area; Helicopter being used to conduct surveillance of the area (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/XjT5ShWcAA
— ANI (@ANI) February 13, 2018
वहीं, सुंजवान आर्मी कैंप से एक और जवान का शव मिला है, जिससे सुंजवान हमले में शहीद हुए जवानों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इस हमले में शामिल तीन आतंकियों को मार गिराया गया। वहीं, आतंकियों के हमले में एक आम नागरिक की भी मौत हो गई।
Jammu & Kashmir: Total six army personnel and one civilian were killed in attack on #SunjuwanArmyCamp
— ANI (@ANI) February 13, 2018
गौरतलब है कि जम्मू से सटे सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले के बाद आतंकियों ने सोमवार सुबह श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप पर हमले की कोशिश की। हालांकि कैंप के बाहर मौजूद जवानों ने बहादुरी और तत्परता दिखाते हुए आतंकियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।