02 November 2015
सिखों ने निकाला कैंडल लाइट मार्च
गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा के सचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के 31 साल बाद भी एक भी दोषी दंडित नहीं हुआ। सिख चाहते हैं कि इस नरसंहार के दोषी सलाखों के पीछे रखे जाए। सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश में करीब 300 सिख और अकेले गाजियाबाद में 29 सिख मार डाले गए थे। प्रदेश के विभिन्न थानों में 123 मामले दर्ज किए गए थे। अरसे से सिख समुदाय पूरे देश दंगा पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग कर रहा है।