Advertisement
24 September 2018

सिक्किम को मिला पहला एयरपोर्ट, PM मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए अहम बातें

ANI

अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी पाक्योंग हवाईअड्डा से हेलीकॉप्टर के जरिए बागडोगरा रवाना होंगे। केन्द्र ने 2008 में पाक्योंग हवाईअड्डे को मंजूरी दी थी। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है।

नौ साल बाद पूरा हुआ सिक्किम का ये सपना

जानकारी के मुताबिक, साल 2009 में इस हवाई अड्डे की आधारशिला रखे जाने के करीब नौ साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह हवाई अड्डा गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर दूर है।

201 एकड़ में फैला है ये एयरपोर्ट

सिक्किम के मुख्य सचिव एके श्रीवास्तव ने कहा कि यह हवाई अड्डा 201 एकड़ से ज्यादा जमीन में फैला है और समुद्र तल से 4,500 फुट की ऊंचाई पर बसे पाकयोंग गांव के करीब दो किलोमीटर ऊपर एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया है।

Advertisement

एएआई ने किया इस हवाई अड्डे का निर्माण

उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस हवाई अड्डे का निर्माण किया। अभी सिक्किम का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 124 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में है।

605 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है ये एयरपोर्ट

श्रीवास्तव ने बताया कि पाकयोंग हवाई अड्डा करीब 605 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह भारत-चीन सीमा से करीब 60 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मुख्य रनवे के बगल में 75 मीटर लंबी एक अन्य पट्टी के निर्माण के बाद भारतीय वायुसेना इस हवाई अड्डे पर विभिन्न प्रकार के विमान उतार सकेगी।

रविवार शाम को गंगटोक पहुंचे थे पीएम मोदी 

पीएम मोदी इसके लिए रविवार शाम ही गंगटोक पहुंच गए थे। रविवार को सेना के लिबिंग हेलीपैड पर राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने उनका स्वागत किया था। सिक्किम पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने वहां से कई तस्वीरें भी पोस्ट की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भी कई बार कह चुके हैं कि आप देश में जहां भी जाएं तो वहां की खूबसूरती के बारे में लोगों को बताएं। इसके लिए #IncredibleIndia का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Sikkim, Prime Minister, Narendra Modi, inaugurates, Pakyong Airport, near Gangtok
OUTLOOK 24 September, 2018
Advertisement