Advertisement
02 September 2024

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात, 99 ट्रेनें रद्द

तेलंगाना और आंध्र-प्रदेश में बाढ़ से हालात खराब हैं। जहां कई जगहों पर पटरियों पर पानी भर जाने की वजह से 99 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं तो वहीं करीब 54 का रास्ता बदला गया है। भारी बारिश के चलते तेलंगाना में केसामुद्रम और महबुबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है।

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रायनपाडु में भारी जल प्रवाह की वजह से दक्षिणमध्य रेलवे ने भी दो ट्रेनों को डायवर्ट किया है। बारिश वाली ट्रेनों के यात्रियों को सड़क मार्ग से काजीपेट जंक्शन ले जाया गया।

इस तरह की स्थिति के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 26 टीमें तैनात की जा रही हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि दोनों पड़ोसी राज्यों में 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं, जबकि 14 और टीमें भेजी जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि 14 टीमों में से आठ को देश भर के विभिन्न स्थानों से हवाई मार्ग से भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीमें विभिन्न उपकरणों से लैस हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: floods and rains, Andhra Pradesh and Telangana, 26 NDRF teams, deployed, 99 trains, cancelled
OUTLOOK 02 September, 2024
Advertisement