चर्च पर हमले के आरोप में छह गिरफ्तार
उन्होने बताया कि पकडे़ गए व्यक्तियों की पहचान धर्म सेना के नेता योगेश अग्रवाल एवं उनके सहयोगी नितिन रजक, प्रतीक प्यासी, अनुराग चौकसे, अभिषेक चौकसे तथा शरद राव के रुप में हुई है। इन सभी के खिलाफ भादंवि की धारा अन्य धाराओं सहित 147, 148, 149, 294, 323, 427 एवं 506बी के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक एस.सी.मिश्र ने बताया कि बाद में इन सभी को 25---25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
यह घटना 20 मार्च तथा 21 मार्च की सुबह उस समय हुई जब धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए कुछ हिन्दूवादी संगठनों ने यहां एक चर्च परिसर सहित एक अन्य धार्मिक परिसर में घुसकर मारपीट कर परिसर में तोड़फोड़ की, जिसमें एक आवासीय कैथोलिक स्कूल एवं मदर मैरी की प्रतिमा वाली खोह है। आरोपियों ने फादर थंकाचन जोस को उन्हें सौंपने की मांग करते हुए उनके निवास पर रखे मिट्टी के बर्तन और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए थे। उनका आरोप था कि फादर जोस हिंदुओं का धर्मपरिवर्तन करा रहे हैं।
हमलावरों का शिकार हुए एक प्रत्यक्षदर्शी रवि फ्रांसिस ने बताया कि धर्मसेना एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 20 मार्च को यहां सेंट थॉमस स्कूल परिसर में घुस आए, जहां एक समारोह के अयोजन के लिए ईसाई समाज के प्रतिनिधि आए हुए थे।