Advertisement
21 January 2023

जम्मू के नरवाल इलाके में दो विस्फोट, 6 लोग जख्मी, मौके पर पहुंची पुलिस

जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो विस्फोट हुए। जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्लास्ट में 6 लोगों के जख्मी होने की जानकारी मिली है। विस्फोट के बाद जम्मू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है।"

Advertisement

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को लेकर जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही फिलहाल जम्मू में सुरक्षा इसलिए भी मजबूत की गई है क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी वहां पहुंचे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Six injured, twin blasts, Jammu, Jammu Police
OUTLOOK 21 January, 2023
Advertisement