Advertisement
02 May 2016

पश्चिम बंगाल: छठे चरण के 20 फीसदी प्रत्‍याशियों पर मुकदमा

google

पश्चिम बंगाल इलेक्‍शन वाच एंड एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्‍स एडीआर ने छठवें चरण के उम्‍मीदवारों के शपथ पत्र के सर्वे में पाया कि 169 में से 33 यानी 20 फीसदी उम्‍मीदवार आपराधिक मामलों में फंसे हैं। कुल उम्‍मीदवार 170 हैं। जिनमें गंभीर आपराधिक प्रकरणों जैसे हत्‍या, हत्‍या की कोशिश, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 27 यानी 16 फीसदी फंसे हैं। चार उम्‍मीदवारों पर हत्‍या 302 तथा 6 उम्‍मीदवारों पर हत्‍या की कोशिश 307 और पांच उम्‍मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। भाजपा के 25 उम्‍मीदवारों में से 6 पर मामले दर्ज हैं। एआईटीसी के 24 में से 9 उम्‍मीदवारों पर मामला दर्ज है। सीपीआई एम के 8 में से 3 पर केस दर्ज है। कांग्रेस के 4 में से 1 उम्‍मीदवार पर मामला दर्ज है। अमीर उम्‍मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। 3 प्रत्‍याशियों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 12 के पास 1 से 5 करोड़ की संपत्ति है। 65 प्रत्‍याशी के पास 20 लाख से 1 करोड़ की संपत्ति है। भागाबानपुर के कांग्रेस प्रत्‍याशी हेमांग्‍शू शेखर महापात्र के पास सबसे अधिक 18 करोड़ की संपत्ति है।             

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल इलेक्‍शन वाच, एडीआर, विधानसभा चुनाव, छठवां चरण, उम्‍मीदवार, शपथ पत्र सर्वे, गंभीर आपराधिक प्रकरण, west bengal election, crime candidate, adr, sixth phase, murder, crime against woman
OUTLOOK 02 May, 2016
Advertisement