29 December 2020
कर्नाटक विधानपरिषद उपाध्यक्ष ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
कर्नाटक में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में जनता दल(सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एवं विधानपरिषद के उपाध्यक्ष एस एल धर्मे गौड़ा ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली।
वह 65 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्री गौड़ा कल शाम अपनी निजी कार से सखारयापत्तना स्थित फार्महाउस से घर के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने अपने चालक से कहा कि वह किसी से बात करने जा रहे हैं और उनसे थोड़ी दूर रुक जाने के लिए कहा था।
घर नहीं पहुंचने पर परिवार के सदस्यों और स्टाफ ने उनकी तलाश शुरू की। देर रात उनका शव रेल पटरी के पास पड़ा पाया गया। मौके पर ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद हुआ है।