Advertisement
10 April 2017

स्मार्ट एनडीएमसी और लचर पार्किंग

google

परिषद की दलील है कि जल्द ही निजी कंपनी पार्किंग चलाएगी। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यह अलग है कि एनडीएमसी के मल्टी लेवल पार्किंग के मामले में दावे बौने साबित हुए हैं।

पिछले दिनों एनडीएमसी की पार्किंग का ठेका डिक्वट्स कंपनी से वापस ले लिया गया था क्योंकि डिक्वट्स कंपनी परिषद को खासा चूना लगा रही थी और इस घपले की जांच भी सीबीआई को दे दी गई।

इसके बाद से एनडीएमसी अपनी सभी  94 पार्किंग स्वयं चला रही है। इन पार्किंग को परिषद का अप्रशिक्षित स्टाफ ही चला रहा है। हालांकि परिषद का दावा है कि इस स्टाफ से भी उसे ठीक ठाक कमाई हो रही है और जल्द ही सभी पार्किंग पर सिंप्यूटर्स  दे दिए जाएंगे। इससे साफ है कि जब परिषद का अप्रशिक्षित स्टाफ कमाई करके दे सकता है तो फिर डिक्वट्स कंपनी कमाई करके क्‍यों नहीं दे पाई।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक अब डिक्वट्स कंपनी के कारनामों पर पर्दा डालने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। हालांकि इस मामले में फंसे एक अफसर के पर कतर लिए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एनडीएमसी, पार्किंग, लचर व्‍यवस्‍था, कमाई, ndmc, parking, flex system
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement