Advertisement
15 April 2018

उन्‍नाव रेप की पीड़िता के चाचा बोले- MLA के गुंडों ने धमकाया कि मुंह बंद रखो या गांव छोड़ दो

ANI

उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक  कुलदीप सिंह सेंगर पर उनके द्वारा गुंडे भेजने और गांव वालों को धमकाए जाने का आरोप लगाया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया है, “आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के कुछ गुंडे गांव वालों को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं। कल (शुक्रवार, 13 अप्रैल) को दो कारों में भरकर पहुंचे गुंडों ने मुंह बंद रखने या गांव छोड़ने की धमकी दी। दो लोग लापता हैं।”

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद शुक्रवार को ही आरोपी विधायक को सीबीआई ने पहले हिरासत में लिया और फिर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को सात दिनों की सीबीआई रिमांड पर भेजा है।

Advertisement

हालांकि कुलदीप सिंह सेंगर ने खुद पर लगे रेप के आरोप से साफ इनकार किया है। आरोपी विधायक पर पोक्सो एक्ट की तीन बड़ी धाराओं के तहत रेप, हत्‍या और अपहरण के मामले दर्ज किए गए हैं।

बता दें कि पिछले दिनों विधायक के खिलाफ कार्रवाई न किए जाने के बाद जब पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, तब मामले ने तूल पकड़ लिया।

उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ रेप और हत्या की निर्मम घटना के सामने आने बाद देश भर उबाल देखा जा रहा है। इसे लेकर भाजपा सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: goons, Kuldeep Sengar, threatening villagers, keep quiet, Uncle of Unnao Case victim
OUTLOOK 15 April, 2018
Advertisement