मेरे नाम पर हो रही है लेखपाल अभ्यर्थियों से वसूली: शिवपाल
सूबे में लेखपाल वर्ग के 13 हजार से ज्यादा पदों पर प्रस्तावित भर्ती की निष्पक्षता पहले ही सवालों के घेरे में है। परीक्षा को लेकर जारी अदालती लड़ाई के बीच शिवपाल सिंह यादव ने कहा, उन्हें शिकायतें मिली हैं कि कुछ अधिकारी और अन्य लोग उनसे तथा सरकार से नजदीकियों का हवाला देकर लेखपाल परीक्षा के अभ्यर्थियों से धन वसूली कर रहे हैं।
यादव ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि सरकार आगामी 13 सितम्बर को होने वाली लेखपाल परीक्षा को पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और अगर किसी अभ्यर्थी से यह परीक्षा पास कराने के लिए पैसे मांगे जाते हैं तो वह उनसे इसकी शिकायत करें। उन्होंने कहा, कुछ शिकायतें संज्ञान में आई हैं कि कुछ लोगों ने उनसे और सरकार से नजदीकियों का हवाला देकर कहीं-कहीं वसूली शुरू कर दी है। इनमें तहसील स्तर पर तैनात कुछ अधिकारी भी हैं। हालांकि, हम अभी उन्हें पकड़ नहीं पाए हैं लेकिन उन्हें सावधान करते हैं। एेसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यादव ने मीडिया के जरिये अभ्यर्थियों से अपील की कि अगर कोई शख्स लेखपाल परीक्षा पास कराने के लिए पैसे की मांग करता है तो उसकी तुरंत शिकायत करें। एेसे लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा हम नौजवानों को भरोसा दिलाते हैं, परीक्षा बिल्कुल पारदर्शी होगी।