Advertisement
27 July 2015

पंजाब: एसपी समेत कई जवान शहीद, 12 की मौत

गूगल

 रेल ट्रैक पर बम लगाए

पंजाब से मिली खबरों के अनुसार फायरिंग अभी तक जारी है। आतंकियों ने रेल ट्रैक पर भी कई बम लगाए थे। लेकिन उन्‍हें समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। हमलावरों में एक महिला भी है। मुठभेड़ में एक आतंकी भी ढेर हो गया है। 

दूसरे जिलों पर असर

Advertisement

गुरदासपुर से मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर से 12 किमी दूर दीनानगर कस्बे को सील किया हुआ है। यहां के स्कूल-कॉलेज बंद हैं लेकिन हाईवे पर आवाजाही जारी है। पंजाब समेत महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक की पंजाब के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  पंजाब आने और यहां से जाने वाली बसों, गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: गुरदासपुर, पंजाब, punjab, gurdaspur, गुरदासपुर, पंजाब, punjab, gurdaspur, आतंकी हमला, पंजाब पुलिस, शहीद, एसपी
OUTLOOK 27 July, 2015
Advertisement