मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर दर्दनाक हादसा, देखिए तस्वीरें..
मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मचने से 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल गए हैं। हादसे के बाद से फुटऑवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है। घायलों को केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना की जानकारी देते हुए सीपीआरओ वेस्टर्न रेलवे रवींद्र भाकड़ ने बताया कि बारिश की वजह से फिसलन हो रही थी, जैसे ही ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए सबसे आगे खड़ा आदमी फिसला, जिसके बाद पीछे वाले भी गिरते चले गए। उन्होंने बताया कि वैसे तो सुबह-सुबह ही भारी भीड़ ट्रेनों के जरिए निकल जाती है, लेकिन राम नवमी और तेज बारिश की वजह से लोग आज यहां इकट्ठे हो गए थे।
मुंबई में जमकर बारिश हो रही है और कहा जा रहा है कि भगदड़ की वजह से फुट ओवर ब्रिज की रेलिंग टूटकर गिर गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।
मुंबई ब्रिज हादसे की दर्दनाक तस्वीरें-
सुबह साढ़े दस बजे के आसपास हुई इस भगदड़ में अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है..
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया, यह हादसा अचानक हुआ
एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया...
हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची...
हादसे के लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे...
यह ब्रिज वेस्टर्न और इस्टर्न रेलवे लाइन को जोड़ता है और आज छुट्टी के साथ-साथ पीक आवर होने की वजह से ब्रिज पर भीड़ ज्यादा थी...
हादसे के दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के लिए लोग पुल पर ही रुके हुए थे..
हादसे के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां ,एंबुलेंस और पुलिसकर्मी पहुंचे और राहत -बचाव कार्य शुरु किया..
#WATCH: Local voices concerns after death of 22 ppl in stampede at Elphinstone railway station's foot over bridge in Mumbai #mumbaistampede pic.twitter.com/xygnf4uX9N
— ANI (@ANI) September 29, 2017
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा, ब्रिज का साइज़ काफी छोटा है और इस पर गुजरने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है तो हादसा तो होना ही था...