Advertisement
29 August 2018

15 दिनों से बंद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ानें शुरू

बाढ़ से प्रभावित केरल धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है। ऐसे में 14 अगस्त से बंद कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को भी उड़ानों के लिए आज से खोल दिया गया। विमानों की सेवाएं आज से शुरू हो गईं। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पहले एयरपोर्ट के खुलने की तारीख 18 अगस्त तय की थी, लेकिन जलस्तर बढ़ते रहने के बाद इसे बढ़ा कर 26 अगस्त तक कर दिया गया। मगर हालात खराब होने की वजह से आज यानी 29 अगस्त से उड़ानें शुरू कर दी गई हैं।

सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में से एक कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा भारी बाढ़ के बाद बीते 15 दिनों से बंद था। बाढ़ के कारण हवाई अड्डे को करीब 220 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। इसमें एयरपोर्ट की 2.6 किलोमीटर लंबी दीवार भी शामिल है जो पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते बह गई थी। बाढ़ से मची तबाही के बाद अस्त-व्यस्त हुए जीवन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोच्चि, अंतरराष्ट्रीय, हवाईअड्डा, बाढ़ starting, from, kochin, international, airport
OUTLOOK 29 August, 2018
Advertisement