Advertisement
06 November 2016

जम्मू-कश्मीर में हालात अब भी नाजुक, करीब 300 आतंकी सक्रिय : डीजीपी

google

उन्होंने कश्मीर में हालात का हवाला देते हुए कहा कि हालात की गंभीरता और दायरा कम हुआ है, लेकिन यह स्थिति अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा, मौजूदा समय में 250-300 आतंकवादी सक्रिय हैं। आज के हालात को देखते हुए हमें दो-तीन महीनों के लिए रूपरेखा की जरूरत है।

बीते आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से घाटी में अशांति है। पिछले चार महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। घाटी के अलग अलग इलाकों में हुई हिंसा में 85 लोग मारे गए हैं तथा कई हजार लोग घायल हुए हैं। करीब 5,000 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। भाषा एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आतंकी, कश्‍मीर, डीजीपी, पुलिस, पाकिस्‍तान, jammu Kashmir, Pakistan, dgp, terrorist
OUTLOOK 06 November, 2016
Advertisement