Advertisement
13 April 2021

महाराष्ट्र में आज से धारा 144 लागू, उद्धव ठाकरे बोले- राज्य में कोरोना हुआ नियंत्रण से बाहर

ANI

बेकाबू कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 14 अप्रैल से 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने समेत मंगलवार को कई ऐलान किए। ये सारी पाबंदियां कल रात 8 बजे से लागू रहेंगी। उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा है लेकिन जो पाबंदिया लगाई गई हैं वे काफी सख्त है, जिसमें सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को राज्य में बंद रखने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कल रात 8 बजे से 'ब्रेक द चेन' मुहिम को शुरू किया जाएगा। सीएम उद्धव ने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी काम नहीं हो तो  घर के ना निकलें। इसके साथ ही, बस, ट्रांसपोर्ट और लोकल को बंद नहीं किया जा रहा है लेकिन वो सारी चीजें सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए जारी रहेंगी।

मंगलवार को जनता को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना डरवाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में अब तक 970 बिल्डिंग को सील किया गया है। उद्धव ने आगे कहा कि बीच में ऐसा लगा कि कोरोना के खिलाफ जंग को हम जीत गए।उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मामला बेहद डराने वाला है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैक्सीनेशन से कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भयंकर तरीके से कोरोना के मामले बढ़े हैं। उन्होंने पीएम मोदी से और ऑक्सीजन देने का अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के हालात पर अभी कुछ भी नहीं कह सकते हैं। 

सीएम ठाकरे ने कहा कि 12 लाख मजदूरों को 1500-1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रिक्शेवालों को भी 1500 रुपये की मदद की जाएगी। इसके अलावा आदिवासियों को भी 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। हमने 3 हजार 3 सौ करोड़ रुपये सिर्फ कोविड संबंधी सुविधाओं के लिए अलग रख हैं। साढ़े पांच हजार करोड़  आर्थिक मदद का  पैकेज उद्धव सरकार ने तैयार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Strict, restrictions, Maharashtra, Uddhav, Corona
OUTLOOK 13 April, 2021
Advertisement