Advertisement
13 May 2020

सुप्रीम कोर्ट ने निदेशक के रूप में हर्षवर्धन लोढ़ा की पुनर्नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका खारिज की

FILE PHOTO

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट की खंडपीठ के उस फैसले को बरकरार रखा है जिसमें अदालत ने हर्षवर्धन लोढ़ा को उनकी अध्यक्षता वाली दो कंपनियों विंध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड और बिड़ला केबल लिमिटेड का पुन: निदेशक बनाए जाने को मंजूरी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला तीन एसएलपी को खारिज करते हुए दिया। अदालत ने इस आदेश के अनुसार ही इन कंपनियों की पिछले साल हुई आम बैठकों में पारित किए गए प्रस्तावों को घोषित करने व उन्हें प्रभावी तरीके से अमल में लाए जाने का आदेश भी दिया गया था।

इस बारे में लोढ़ा के लीगल काउंसलर देबंजन मंडल ने बताया कि यह फैसला एक बड़ी जीत है, एक ही सप्ताह में यह दूसरी सफलता मिली है और उन लोगों के प्रयासों को झटका भी है जो इन कंपनियों के कामकाज को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। ये प्रयास भी विशेष तौर पर इन कंपनियों की वार्षिक आम बैठकों से ठीक पहले किए जा रहे हैं।

प्रियवंदा बिड़ला की अंतिम वसीयत के लिए बिड़लाज ने प्रतिवादियों के जरिए तीनों कंपनियों की वार्षिक आम सभाओं में हुए मतदान के परिणामों की घोषणा पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच से स्टे लिया था। उन्होंने जिन प्रस्तावों को विवादित किया था उनमें लोढ़ा को विंध्या टेलीलिंक्स लिमिटेड व बिड़ला केबल लिमिटेड का फिर से निदेशक बनाए जाना भी शामिल था। उन्होंने बिड़ला कॉरपोरेशन के शेयरधारकों को किए जाने वाले लाभांश का भुगतान भी रुकवा दिया था। खंडपीठ ने सिंगल बेंच के स्टे आदेश को खारिज कर दिया।

Advertisement

 

मंडल ने कहा कि सोमवार के फैसले के साथ इसे शीर्ष अदालत में सही तरीके से निपटाया गया है कि प्रोबेट कोर्ट द्वारा क्षेत्राधिकार के मुद्दे का फैसला किए बिना तीसरे पक्ष वाली कंपनियों के खिलाफ कोई भी आदेश जारी नहीं किया जा सकता है।

 

 

 

सोमवार 11 मई को, डिवीजन बेंच के फैसले को बरकरार रखा था और इसे चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। न्यायमूर्ति डी.वीई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम.आर. शाह ने कहा कि डिवीजन बेंच के फैसले में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं था और यह दोहराते हुए कहा कि एकल न्यायाधीश प्रोबेट अदालत को यह निर्धारित करना होगा कि पहले स्थान पर ये उसका अधिकार क्षेत्र है या नहीं।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Supreme Court, dismisses, plea, challenging, Harshavardhan Lodha, reappointment, as Director
OUTLOOK 13 May, 2020
Advertisement