Advertisement
25 March 2015

सूर्य नमस्कार को लेकर विवाद

गूगल

देवनानी ने शिक्षा संकुल स्थित सभागार में विद्यार्थियों के नैतिक एवं व्यक्तिगत विकास विषय बैठक में यह निर्देश देते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार अपने आप में योग है। उन्होंने स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को भी चलाने संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि इसके तहत छात्रों में साफ-सुथरा रहने की आदत डलेगी। वे अपनी कक्षा कक्ष, स्कूल, घर की साफ-सफाई के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में प्रार्थना का समय भी 20 मिनट के स्थान पर 30 मिनट किया जा रहा है। इसमें बच्चों को महापुरूषों की जीवनियों, आदर्श वाक्यों, सम-सामयिक समाचार, प्रेरक प्रसंगों के साथ ही भारतीय संस्कृति के सरोकारों से जोडने वाली बातों को शामिल किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजस्थान, मुसलमान, सूर्यनमस्कार, योग, स्कूल, छात्र
OUTLOOK 25 March, 2015
Advertisement