Advertisement
01 May 2015

निलंबित आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

आउटलुक

दिल्ली की एक अदालत ने 3,206 अध्यापकों की अवैध भर्ती के मामले में कुमार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, उसके पुत्र अजय चौटाला और 53 अन्य के साथ दोषी ठहराया था। कुमार पैरोल पर जेल से बाहर था। पुलिस ने बताया कि उसे कथित गैंगस्टर शौकत पाशा और दो शूटरों तौफीक और मन्ना के साथ गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, संजीव कुमार को एक व्यवसायी की हत्या के आपराधिक षड़यंत्र के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

वह व्यवसायी कुमार का दोस्त और निकटतम सहयोगी है। यह षड़यंत्र तिहाड़ जेल में उस समय बनाया गया था जब कुमार चौटाला पिता-पुत्र के साथ न्यायिक हिरासत में था। अधिकारी ने बताया कि वह अपने मित्र की हत्या करना चाहता था जिसके साथ उसका संपत्ति को लेकर विवाद हो गया था। वह खुद को घायल कराना और अपनी जमानत मंजूर कराना चाहता था। पुलिस अधिकारी ने कहा,  और सबसे अहम बात यह है कि वह स्वयं पर और अपने मित्र पर हमले का दोष चौटाला पिता-पुत्र पर मढ़ना चाहता था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईएएस, हरियाणा, संजीव कुमार, दिल्ली, हत्या की साजिश, संजीव गिरफ्तार, ओम प्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, गैंगस्टर शौकत पाशा, IAS, Haryana, Sanjeev Kumar, Delhi, murder, arrested Sanjeev, Om Prakash Chautala, Ajay, gangster Shaukat Pasha
OUTLOOK 01 May, 2015
Advertisement