01 July 2020
तमिलनाडु में नेवेली पावर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट, छह लोगों की मौत, 17 घायल
तमिलनाडु के नेवेली पावर प्लांट के स्टेज-2 में एक बॉयलर में विस्फोट के चलते छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 17 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को एनएलसी लिंगायत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन का बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है।
Advertisement
इससे पहले मई में भी प्लांट के एक बॉयलर में विस्फोट हुआ था। यह हादसा 84 मीटर ऊंचाई वाले बॉयलर में हुआ था। उस दौरान प्लांट के कर्मचारी वहां से 32 मीटर की दूरी पर मौजूद थे। विस्फोट के बाद सीआईएसएफ की फायर विंग ने आग पर काबू पाया था। इस हादसे में आठ मजदूर घायल हुए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी।