Advertisement
14 May 2016

तमिलनाडु चुनावः तीन कंटेनर से 570 करोड़ रुपये जब्त

गूगल

बहरहाल, वाहन मालिकों ने दावा किया कि यह राशि अंतर-बैंक धन हस्तांतरण के लिए थी। अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर के साथ मौजूद कर्मियों ने उन्हें बताया कि वे कोयंबटूर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की शाखा से 570 करोड़ रुपये विशाखापत्तनम स्थित बैंक की शाखा में हस्तांतरित कर रहे थे, लेकिन उनके पास सभी जरूरी दस्तावेज नहीं थे। बहरहाल, कर्मियों के दावे की सत्यता की पुष्टि के लिए जांच जारी है।

अर्धसैनिक बलों के साथ चुनाव विभाग के उड़नदस्ते ने आज सुबह पेरूमनल्लूर-कन्नातूर बाइपास पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान नकदी जब्त की। अधिकारियों के रोकने पर कंटेनर रखी तीनों गाड़ियां नहीं रुकीं, लिहाजा अधिकारियों ने उनका पीछा किया और चेंगपल्ली के पास उन्हें रोका। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कई बक्सों में कंटेनर के अंदर नकदी रखे होने का पता चला।

अधिकारियों ने बताया कि कार में मौजूद व्यक्तियों ने खुद को आंध्र प्रदेश पुलिस का कर्मी होने का दावा किया, लेकिन उन्होंने वर्दी नहीं पहन रखी थी और ना ही अपने दावों की पुष्टि के लिए उन्होंने कोई वैध दस्तावेज दिखाए। इसके बाद इन वाहनों को त्रिपुर में जिला कलेक्ट्रेट ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि कोयंबटूर और विशाखापत्तनम के बैंक अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और वे घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तमिलनाडु, चुनाव, 570 करोड़ रुपये, तीन कंटेनर, जब्त, चुनाव अधिकारी
OUTLOOK 14 May, 2016
Advertisement