Advertisement
17 July 2024

तमिलनाडु: पदयात्रा कर मंदिर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की वैन से कुचले जाने के बाद मौत

पदयात्रा पर निकले चार श्रद्धालुओं की तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह तेज गति से जा रही एक वैन से कुचले जाने के बाद जान चली गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में एक महिला शामिल है।

पुलिस के अनुसार, पुडुकोट्टई जिले के निवासी ये लोग सड़क मार्ग से समयपुरम मरिअम्मन मंदिर जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

सुबह तंजावुर से 30 किलोमीटर दूर वलंबकुडी गांव के पास तिरुचि जा रही वैन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में घायल हुए दो लोगों को तंजावुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tamil Nadu, Five pilgrims, travelling on foot, temple, died, Van
OUTLOOK 17 July, 2024
Advertisement