Advertisement
09 January 2021

तमिलनाडुः पलानीस्वामी होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, अन्नाद्रमुक ने लिया फैसला

FILE PHOTO

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी आमागी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ पार्टी अन्ना द्रविड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होगें। बता दें कि पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव तब आया है जब अन्नाद्रमुक की प्रमुख सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक अलग रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा भाजपा आलाकमान द्वारा की जाने की बात कही।

अन्नाद्रमुक की जनरल काउंसिल ने पलानीस्वामी के आगामी चार महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव में पुन: मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार होने के पार्टी के फैसले की शनिवार को पुष्टि की।

यहां उपनगर वन्नगरम में हुई बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। इस मौके पर पार्टी के समन्वयक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने सहयोगियों के साथ सीट-साझा करने के समझौते को तय और अंतिम रूप देने और विजयी चुनावी रणनीति बनाने के लिए एक अन्य प्रस्ताव को मंजूरी दी।

Advertisement

सूत्रों के अनुसार पूर्व  केंद्रीय मंत्री जी के वासन की अगुवाई वाली तमिल मनिला कांग्रेस (टीएमसी)  को छोड़कर अन्नाद्रमुक के अन्य सहयोगी पीएमके और अभिनेता विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके ने अभी तक पलानीस्वामी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार  के रूप में स्वीकार करने की आधिकारिक घोषणा की है। पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी यह पुष्टि कर चुके हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमीर शाह की उपस्थिति में भाजपा के साथ अन्नाद्रमुक का गठबंधन विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा।

गौरतलब है कि पलानीस्वामी की ओर से पिछले साल अक्टूबर  में विधानसभा चुनाव में पार्टी का मार्गदर्शन करने के लिए 11 सदस्यीय  संचालन समिति के गठन की घोषणा की गई थी, जिसमें छह सदस्य उनके और पांच पन्नीरसेल्वम की ओर से शामिल हैं। इसी दौरान पन्नीरसेल्वम ने औपचारिक रूप से  अन्नाद्रमुक की ओर से  मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि '' मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि  हमारे प्रिय भाई पलानीस्वामी 2021 विधानसभा चुनाव में अन्ना द्रमुक के विजयी  मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।''

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 09 January, 2021
Advertisement