Advertisement
20 March 2018

तमिलनाडु में एक बार फिर तोड़ी गई पेरियार की मूर्ति

देश भर में मूर्ति तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमिलनाडु के पुडुकोट्टई में पेरियार की प्रतिमा को एक बार फिर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

 आजकल राजनीतिक विरोध जताने के सारे तरीके खत्म हो चुके हैं, इसलिए लोग मूर्तियों पर भड़ास निकाल रहे हैं। त्रिपुरा से शुरू हुई मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।

बता दें कि त्रिपुरा में लेनिन के बाद, तमिलनाडु में पेरियार, कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी, केरल में महात्मा गांधी, यूपी में अंबेडकर के बाद भगवान हनुमान की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी। देश भर में एक दूसरे के आदर्शों की मूर्ति तोड़ सियासत के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बीजेपी चीफ अमित शाह समेत कई दलों के नेताओं ने इन घटनाओं की निंदा की थी।

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष शाह ने साफ किया कि पार्टी मूर्ति तोड़ने की घटनाओं का समर्थन नहीं करते हैं। मूर्ति तोड़ने की घटनाएं दुखद हैं। इस बीच मूर्ति विवाद में ऐक्टर से नेता बने कमल हासन भी कूद गए थे। हासन ने मूर्ति तोड़ने की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा, 'मूर्ति तोड़ने के लिए जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मूर्ति तोड़ना मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tamil Nadu, Periyar statue, vandalised, unidentified persons, Pudukkottai
OUTLOOK 20 March, 2018
Advertisement